नंदानगर : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम छठे दिन छात्रों ने बाजार सर्वेक्षण किया । साथ ही राजेश्वरी किसान पौधशाला विकासखण्ड,घाट (चमोली) का भी सर्वेक्षण किया । छात्रों ने बाजार में थोक विक्रेता, बैकरी प्रोडक्टशन हाउस एवं एजेंसियों में जाकर व्यापार से संबंधी प्रश्नोत्तर किए । सर्वेक्षण के दौरान वक्ता कुलदीप नेगी और जयदीप किशोर ने भी बाजार का सर्वेक्षण किया ।
सर्वेक्षण के दौरान छात्रों ने अपने बिजनेस प्लान को लेकर भी चर्चाएं की । यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है । इससे स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रकार ईडीपी कार्यशाला का समापन हुआ । महाविद्यालय की नोडल डॉ दीपा के साथ महाविद्यालय की पुस्तकालय की प्रभारी प्रतिभा कठैत,भरत सिंह बिष्ट, राजू लाल,मनमोहन भंडारी एवं मोहन प्रसाद गौड़ मिलकर बाजार सर्वेक्षण व कार्यशाला को सफलपूर्वक संपन्न किया ।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………