7 December 2023

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

 उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तहत शीर्षक पारितंत्र एवं स्वास्थ्य के लिए सामाजिक सांस्कृतिक प्रथाएं””पर परियोजना बनाते हुए स्वर्गीय लाखी राम  सजवाण  राजकीय इंटर कॉलेज डुण्डा की छात्राएं कुमारी आकांक्षा, कक्षा 10 कुमारी वैष्णवी एवं कुमारी सिमरन ने अपनी गाइड टीचर गीतांजलि जोशी, प्रवक्ता गणित के साथ वीरपुर गांव में भ्रमण किया और कई बुजुर्गों से अपनी प्रथाओं एवं संस्कृति के बारे में जानकारी ली और समझा कि किस प्रकार से हमारी प्रथाएं और हमारी संस्कृति हमें स्वस्थ रख सकती हैं। यदि हम इनका संरक्षण करते हैं। इन बच्चों के द्वारा परियोजना बनाई जा रही है । और इस परियोजना के दूरगामी परिणाम होंगे जो समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।