पोखरी (चमोली)। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जिले के पोखरी महाविद्यालय के छात्रों की ओर से तहसील परिसर में चार दिनों से चल रहा आमरण अनशन सोमवार को उप जिलाधिकारी पोखरी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया है। आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को एसडीएम ने जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त किया।
गौरतलब है कि महाविद्यालय पोखरी में स्नातक स्तर एवं पीजी स्तर पर विषयों की स्वीकृति और शिक्षकों की नियुक्ति और महाविद्यालय मुख्य रास्ते पर सीसी मार्ग बनाने को लेकर चार अक्टूबर से छात्रों की ओर से तहसील परिसर में आमरण अनशन किया जा रहा था। सोमवार को उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने छात्रों की मांगों के निराकरण को लेकर आश्वासन दिया। उसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे छात्र मोहित और संदीप नेगी को उपजिलाधिकारी ने जूस पीलाकर आमरण अनशन समाप्त किया गया।
प्राचार्य नन्दकिशोर चमोला ने कहा कि छात्र की जो चार सूत्रीय मांग है उसको शासन को भेज दिया जाएगा जिससे इन मागों का निराकरण जल्द हो सकें। इस इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया, नायब तहसीलदार अनुराग शर्मा, एडवोकेट श्रवण सती, छात्र नेता सचिन नेगी, सौरभ रमोला, अर्पित खत्री, लक्ष्मी, शाहिल कुमार आदि मौजूद थे।
More Stories
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति
मुख्यमंत्री धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर
देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदम, मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना