लैंसडाउन। सिल्वर जोन फाउंडेशन के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा 2024- 2025 में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। इस परीक्षा में विद्यालय के 43 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा पांचवीं के आरव ठाकुर ने राज्य में द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक प्राप्त किया तथा पूरे नॉर्थ जोन में 145वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं की तीन छात्राओं अंबिका रावत, अदिति रावत और सुप्रिया रावत ने राज्य स्तर पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं सातवां स्थान प्राप्त कर स्वर्ण, रजत, और कांस्य पदक प्राप्त किया तथा सभी विद्यार्थियों ने लेवल 2 की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमारे छात्रों की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं साथ ही उन्होंने विद्यालय के विज्ञान वर्ग के सभी अध्यापकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की और कहा कि उनके उचित मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी इस सफलता को प्राप्त कर पाएं हैं।

More Stories
लक्सर फ्लाईओवर पर पेशी के दौरान कुख्यात पर फायरिंग, दो पुलिस कांस्टेबल सहित तीन घायल
डीएम गौरव कुमार ने ली जिला स्तरीय ’’नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस’’ समिति की बैठक
जन-जन के द्वार पहुँची सरकार, बहुउद्देशीय शिविर बने ग्रामीणों की बड़ी राहत, कोटि कनासर में 1318 लाभार्थियों को मिला सेवाओं का लाभ