8 September 2024

गोपेश्वर जिला अस्पताल में हुआ ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित जिला चिकित्सालय में एक महिला के पेट में 10-10 सेंटीमीटर की लीवर में तीन गांठे एवं अण्डाशय में एक किलोग्राम के बड़े ट्यूमर को डॉक्टरों के टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक  ऑपरेशन किया। जिसके बाद महिला मरीज की हालत सामान्य हो गई है।

जिला चिकित्सालय में यह आपरेशन सर्जन डॉ. नीरज पिमोली के नेतृत्व में की गई। टीम में एनेस्थेटिक डॉ. गौरव रूंगटा, नर्सिंग अधिकारी वंदना नौटियाल, इंदु बिष्ट, सुगंधा, टीनू रानी, अल्वीन, बंदना सती, गौतम हिंदवाल, गौरव कुमार, भारती के सहयोग से किया गया।  ऑपरेशन के बाद सर्जन डॉ. पिमोली ने बताया कि महिला मरीज के  लीवर  में 10 सेंटीमीटर के तीन गांठे एवं अण्डाशय का  ट्यूमर पल रहा था। जिसके कारण उसकी तबीयत बिल्कुल नाजुक हो गई थी। महिला खून की कमी से भी ग्रस्त थीं। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण वह एनीमिया की शिकार थी। इसलिए ऑपरेशन करना संभव नहीं था। चिकित्सको ने  पहले मरीज के ग्रुप का रक्त का इंतजाम किया। मरीज को कुल तीन यूनिट ब्लड आपरेशन से पहले समय अन्तराल में चढ़ाया गया। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन में गांठे और ट्यूमर निकाला गया। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते महिला का आपरेशन नहीं किया जाता तो महिला को कैंसर होने की संभावना थी। उन्होंने बताया ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है।

सर्जन डॉ. पिमोली ने  बताया कि पाना गांव की उषा देवी जिनकी उम्र 28 वर्ष है को  एक महीने  पहले  पेट में दर्द की शिकायत हुई तो महिला के परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर ले आए। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में जांच एवं परीक्षण के उपरांत उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। महिला एवं उसके परिजनों के सहमति के उपरांत महिला का जिला चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन हुआ। मरीज ऑपरेशन अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क किया गया। और ऑपरेशन के बाद के सभी चिकित्सा का खर्चा अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत किया जाएगा जिससे महिला का धन एवं समय की बचत हुई। महिला के पति हिम्मत सिंह ने बताया कि स्वास्थ विभाग की ओर से चलाए जा रहे निशुल्क अटल आयुष्मान योजना हमारे सुदूरवर्ती क्षेत्र के निर्धन लोगों को वरदान साबित हो रहा है।

You may have missed