नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी नवीन डिजिटल पहल ECINet (Election Commission of India Network) को और अधिक प्रभावी व उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से देश के सभी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। आयोग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ECINet ऐप डाउनलोड कर ऐप में उपलब्ध ‘Submit a Suggestion’ टैब के माध्यम से अपने सुझाव 10 जनवरी, 2026 तक भेजें।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, ECINet ऐप के परीक्षण संस्करण से मतदाता सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसके माध्यम से मतदान प्रतिशत के रुझान तेजी से उपलब्ध हो रहे हैं तथा मतदान समाप्ति के 72 घंटे के भीतर इंडेक्स कार्ड प्रकाशित किए जा रहे हैं, जबकि पूर्व में इस प्रक्रिया में कई सप्ताह या महीनों का समय लग जाता था। इस ऐप का सफल उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एवं हाल में हुए उपचुनावों के दौरान किया गया।
आयोग ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs), जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs), निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (EROs), प्रेक्षकों और मैदानी अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर लगातार सुधारा और परिष्कृत किया जा रहा है। नागरिकों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों की गहन समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुरूप प्लेटफॉर्म को और अधिक सहज व प्रभावी बनाया जाएगा। ECINet प्लेटफॉर्म का आधिकारिक शुभारंभ इसी माह किया जाएगा।
ECINet, निर्वाचन आयोग की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया गया है। ECINet ऐप के विकास की प्रक्रिया 04 मई, 2025 को इसकी घोषणा के बाद प्रारंभ हुई थी।
यह ऐप नागरिकों के लिए एक एकीकृत डिजिटल मंच है, जिसमें पहले से मौजूद लगभग 40 विभिन्न चुनाव संबंधी ऐप एवं वेबसाइटों – जैसे Voter Helpline App (VHA), cVIGIL, Saksham, Polling Trends (Voter Turnout App), Know Your Candidate (KYC) – को एक ही इंटरफेस में सम्मिलित किया गया है। ECINet ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।

More Stories
डीएम सविन बंसल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय त्यूनी खेल मैदान लिए DMF से रूपये 10 लाख किये स्वीकृत; 06 लाख की प्रथम किस्त जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरित विकास संकल्प को साकार कर रहा एमडीडीए, रायपुर–डालनवाला क्षेत्र में दो पार्कों का ₹90 लाख की लागत से जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य प्रारंभ
14 करोड़ की लागत से निर्मित होगी पथरियापीर नीलकंठ विहार सीवर योजना – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी