रुड़की/मंगलौर। श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा के बीच दुखद खबर सामने आई है। रुड़की कांवड़ पटरी पर दो अलग-अलग स्थानों पर दो कांवड़ियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक कांवड़िये की पहचान नहीं हो सकी है, जबकि दूसरे की पहचान दिल्ली निवासी बुजुर्ग यात्री के रूप में हुई है।
पहला मामला रुड़की के सोलानी नदी पार्क के पास का है, जहां कांवड़ पटरी पर एक कांवड़ यात्री का शव संदिग्ध हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सकों की मानें तो प्रथम दृष्टया यह मामला हार्ट अटैक का हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
दूसरी घटना मंगलौर से नारसन की ओर जाने वाली कांवड़ पटरी की है। शुक्रवार देर शाम एक बुजुर्ग कांवड़ यात्री को बेहोशी की हालत में मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में रुड़की सिविल अस्पताल रेफर किया गया। रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी, नई दिल्ली के रूप में की गई है।
दोनों घटनाओं से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। यात्रियों को गर्मी और थकान से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। साथ ही हरिद्वार और आसपास के कांवड़ मार्गों पर स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने की तैयारी की जा रही है।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब