कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में कार्यरत वन दरोगा अशोक घिल्डियाल की कल मौत हो गई। जो कि विभागीय कालोनी के कमरे में बेसुध मिले थे। पास के ही लोग उन्हें बेस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया। लेकिन उन्होंने नजीबाबाद के पास दम तोड़ दिया। जिसके परिजन उनके शव को देहरादून ले गए हैं। अशोक घिल्डियाल कोटद्वार रेंज में वन दरोगा के पद पर कार्यरत थे। जो पनियाली स्थित वन विभाग के क्वार्टर में अकेले ही रहते थे। हालत बिगड़ने पर उनके पड़ोसी उन्हें बेस अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
More Stories
बिना वक्त गंवाये डीएम सविन बंसल ने राजू को सारथी वाहन से भेजा बर्न स्पेशलिस्ट helping hand हॉस्पिटल, Dr Kush से की बात
कोटद्वार : दो बच्चों को सांप ने डंसा, एक की हालत नाजुक, बरसात में रहे सावधान
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, गदेरे में नहाते वक्त बहे 05 किशोर, दो की दर्दनाक मौत