4 December 2024

भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे गोवर्धन पीठ के स्वामी अधौक्षानंद देवतीर्थ महाराज

श्री बदरीनाथ धाम : गोवर्द्धन पीठ से जुड़े   स्वामी अधौक्षानंद देवतीर्थ महाराज ने आज प्रात: भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। मंदिर में पूजा- अर्चना की तथा जगत कल्याण की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ  खाक चौक बदरीनाथ  के संस्थापक बालक योगेश्वर दास  जी महाराज  तथा  साथु- संत,भक्त मंडली भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची। अपने संदेश में  कहा “धर्मो रक्षति रक्षित:” अर्थात हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। त्याग, करूणा, परोपकार, भक्ति ज्ञान, योग सनातन के मूल स्तंभ है। इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद महाराज, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, कुलदीप भट्ट, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, योगंबर नेगी, अजीत भंडारी, अनसूइया नौटियाल, विकास सनवाल, दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

You may have missed