मेरठ: ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने देश की एकजुटता और सुरक्षा के लिए एक प्रेरक संदेश जारी किया है। मेरठ के मवाना रोड, डिफेंस कॉलोनी में कारोबारी सुदीप अग्रवाल के निवास पर रुके शंकराचार्य ने शुक्रवार सुबह 6 एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर देश के लिए खड़े होने का आह्वान किया।
वीडियो में शंकराचार्य ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारत में घुसकर लोगों की हत्या की। भारत ने इसका जवाब दिया, तो पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, लेकिन हमारी सेना ने उनके हमलों को नाकाम कर मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह समय सभी भेदभाव भूलकर देश के लिए एकजुट होने का है।
उन्होंने अगले दो महीनों के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि वे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाध्यक्षों से कहना चाहते हैं कि पूरा देश उनके साथ है। शंकराचार्य ने बताया कि वे ब्रह्मचारी हैं, लेकिन देश की खातिर सेना के साथ मिलकर हर मोर्चे पर कार्य करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने एनसीसी का प्रशिक्षण लिया और सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया, जिससे उन्हें सैन्य कार्यों की जानकारी है। वे किसी भी सैन्य शिविर में जाने और जहां भेजा जाए, वहां कार्य करने को तैयार हैं। शंकराचार्य ने जोर देकर कहा कि देश को कमजोर करने या खतरे में डालने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे अपनी गलती का एहसास करें। यह संदेश देशभक्ति और एकता का प्रतीक बनकर उभरा है।
More Stories
उत्तराखंड में ऑपरेशन “कालनेमि” : बाबाओं के वेश में ठगी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 134 ढोंगी गिरफ्तार
उत्तराखंड : अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मसूरी माल रोड पर सुबह-सुबह दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख