चमोली : स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनपद चमोली में 50 फीसदी से कम मतदान वाले मतदेय स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप कार्मिकों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मतदाताओं को जागरूकता संदेश भेजकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
चमोली जनपद में निर्धारित कार्यक्रम के तहत घंडियाल, बौंला, दुवा, कर्णप्रयाग, केदारुखाल, नौली, कालूसैंण, शरण, देवाल, थराली, गबनी, कंडवाल गावं, बणचौरी, कौब, गडसिर, वनूणी, गोपेश्वर गांव, हेलंग, पोखनी गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान स्वीप टीम ने बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं का जागरुकता संदेश भेजने के लिऐ व्हाट्सप गु्रप बनाकर मतदाताओं को जोड़ा। इसके साथ ही जीजीआईसी गोपेश्वर में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्राओं रंगोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। प्रतियोगिता में दिव्या, तनीषा व करिश्मा क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहे। साथ छात्राओं ने विद्यालय के आसपास फूलदेई मना कर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित भी किया।
दूसरी ओर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से स्वीप टीम ने नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, सिदोली, कांडई, चटवापीपल, गौचर, आईटीबीपी, कुमेडा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को सक्षम एप की जानकारी देने के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण करवाया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, संजीव बुटोला, दीपा मैंदुली, नंदी देवी आदि मौजूद थे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य