पौड़ी : देवप्रयाग ब्लॉक के राजस्व क्षेत्र हिसरियाखाल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में तैनात शिक्षिका की अचानक तबीयत खराब हो गई। गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मूल रूप से रुड़की के राजेंद्र नगर निवासी रेनू (49) प्राथमिक विद्यालय त्यूड़ी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। वह परिवार समेत देवप्रयाग तहसील क्षेत्र रह रही थी। सोमवार को वह स्कूल पहुंचीं। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिस पर परिजन उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर लेकर पहुंचे। कोतवाली निरीक्षक श्रीनगर सतवीर बिष्ट ने बताया कि अस्पताल से शिक्षिका की मौत की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज