8 September 2024

शिक्षिका मीनाक्षी बड़थ्वाल को मिला शैलपुत्री सम्मान

 
कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के पदमपुर मोटाढांग में ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर 2081 बड़े उल्लास के साथ मां शैल पुत्री की पूजा अर्चना के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि देउसे के महा मंत्री आरके कुकरेती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद कुलदीप मेंदोला उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों ने मां शारदा एवं भगवान राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि के साथ स्वस्ति वाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर कुमारी आंचल बिष्ट ने सरस्वती वंदना एवं सुनीता मंमगाई ने भजनों की प्रस्तुति दी । कुमारी खुशी नेगी एवं कुमारी आरुषि रावत ने समूह गान एवं स्वागत गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर गेप्स की सहमंत्री शिक्षिका मीनाक्षी बड़थ्वाल को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवा एवं संगठनात्मक सहयोग के लिए अंगवस्त्र, ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र देकर शैलपुत्री सम्मान से नवाजा गया। सम्मान पत्र का वाचन संस्थापक आरबी कंडवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी स्त्रियों में भगवती का स्वरूप देखने से ही जगत का कल्याण संभव है, विशिष्ट अतिथि कुलदीप मेंदोला ने यत्र नर्यास्तु पूज्यंते रमयंते तत्र देवता का मूल मंत्र देते हुए गेप्स के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मोहन काला ने किया।

You may have missed