18 January 2026

आंदोलनकारियों ने की ‘औली डेवलपमेंट अथॉरिटी’ के गठन की मांग

ज्योतिर्मठ। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र औली के संरक्षण को लेकर शुरू की गई ‘सेव औली’ मुहिम के तहत आंदोलनकारियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए धरनास्थल पर पहुंचे बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के माध्यम से सांसद अनिल बलूनी एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से फोन पर वार्ता हुई।

सांसद अनिल बलूनी ने फरवरी माह में ज्योतिर्मठ पहुंचकर औली के विकास की कार्ययोजना पर चर्चा करने तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। वहीं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इस विषय में पर्यटन मंत्री और पर्यटन सचिव से वार्ता करने की बात कही।

आंदोलनकारी विवेक पंवार ने जिला पर्यटन अधिकारी के समक्ष गुलमर्ग की तर्ज पर ‘औली डेवलपमेंट अथॉरिटी’ के गठन की पुरजोर मांग रखी। उन्होंने कहा कि अथॉरिटी के गठन से स्नो-मेकिंग सिस्टम, आइस स्केटिंग रिंग तथा यातायात व्यवस्था का सुव्यवस्थित संचालन संभव हो सकेगा।

वार्ता के उपरांत पर्यटन विभाग और जीएमवीएन की संयुक्त टीम ने आइस स्केटिंग रिंग का निरीक्षण कर मौजूद कमियों को दूर करने पर सहमति जताई। हालांकि आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पूर्व की अव्यवस्थाओं पर जवाबदेही तय कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।