देहरादून : अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने अवगत कराया है कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर Best Tourism Village एवं Best Rural Homestays का चयन किया जायेगा। इस Competition हेतु पर्यटन मंत्रालय द्वारा विकसित पोर्टल www.rural.tourism.gov.in में आवदेन किया जाना है। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा Competition हेतु अन्तिम तिथि 31.01.2024 निर्धारित की गयी है।उन्होंने समस्त पर्यटन विकास अधिकारयों को निर्देशित किया कि अपने-अपने जनपद से गांव की निर्धारित श्रेणियों में से कम से कम 05 गांव व होमस्टे की निर्धारित श्रेणियों में से कम से कम 05 होमस्टे को www.rural.tourism.gov.in पोर्टल पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के उद्देश्य से प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करें। साथ ही श्रेणीवार गांव की सूची अपने स्तर से परिवर्तन कर सूची में दिये गये गांव के अतिरिक्त अन्य गांव को भी उचित श्रेणी में सम्मिलित कर आवेदन किया जा सकता है।
More Stories
डीएम सविन बंसल की बड़ी कार्रवाई, जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने पर करीब 200 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार में निहित
डीएम सविन बंसल ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, स्मार्ट सिटी की तीसरी आंख ने ही पकड़वाई कातिल कार, घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर किडनी बचाने का लिया संकल्प, संतुलित आहार, व्यायाम व स्वच्छ जल अपनाईए स्वयं को गुर्दा रोगों से बचाईए