गोपेश्वर (चमोली)। चतुर्थ केदार के रूप में विख्यात रूद्रनाथ मंदिर के कपाट रविवार को ब्रहम मुहुर्त में खुलेंगे। कपाट खुलने को लेकर गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से चली भगवान रूद्रनाथ की उत्सव डोली रूद्रनाथ मंदिर पहुंच गई है।
गौरतलब कि छह माह के प्रवास के बाद गोपीनाथ मंदिर से रूद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली शुक्रवार को पुल्न बुग्याल के प्रवास पर पहुंची थी। शनिवार को देवडोली पूजा अर्चना के बाद रूद्रनाथ को रवाना हुई। देर सांय उत्सव डोली रूद्रनाथ मंदिर पहुंच गई है। अब रविवार को ब्रहम मुहुर्त में धार्मिक रीति रिवाजों के बीच भगवान रूद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों को खोल दिए जाएगे। मुख्य पुजारी सुनील तिवारी द्वारा भगवान रूद्रनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। इसके चलते तमाम श्रद्धालु कपाटोदघाटन समारोह में प्रतिभाग करने के लिए रूद्रनाथ मंदिर पहुंच गए है। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा भंडारे लगाए गए है। इसके चलते रूद्रनाथ मंदिर परिक्षेत्र में चहल पहल लौट आई है और छह माह से पसरा सन्नाटा भी दूर हो गया है। अब आगामी छह माह तक रूद्रनाथ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आमद से खासी चहल पहल बनी रहेगी।
More Stories
जनता के अफसर IAS सविन बंसल, जब सिस्टम थमे, तो जनता का सहारा बने डीएम, जिसनें आमजन के दिलों में बनाई जगह
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब