रुद्रप्रयाग : श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद कर दिए जाएंगे। पूर्व परंपरा के अनुसार भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने अवगत कराया है कि इस शीतकाल हेतु श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर को प्रातः पूर्व परंपरा के अनुसार बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली 20 नवंबर को मद्महेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु गौंडार पहुंचेगी। अगले दिन 21 नवंबर को ग्राम गौंडार से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु रांसी गांव तथा 22 नवंबर को रांसी से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु गिरीया गांव पहुंचेगी। बताया कि 23 नवंबर को गिरीया गांव से प्रस्थान कर अपराह्न 2 बजे पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं द्वारा श्री मद्महेश्वर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया जाता है।
More Stories
डीएम कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विभागीय राजस्व आय में संवर्द्धन एवं अनुश्रवण के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश
डीएम कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, दिए निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय विरासत को वैश्विक स्तर पर दिलाया सम्मान