23 January 2026

18 मई को खुलेंगे श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

गोपेश्वर। चमोली जनपद में स्थित पंच केदारों में चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विधिवत रूप से शुरू हो गई है। बसंत पंचमी के पर्व पर पूजा अर्चना और वर्षफल पढ़ने के बाद पंचांग गणना के आधार पर मंदिर के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित कर ली गई है।

रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि पंचांग गणना के आधार पर ज्येष्ठ सक्रांति (15 मई)  के अवसर पर श्री रुद्रनाथ जी के शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके पश्चात 15 व 16 मई को रुद्रनाथ जी के चल विग्रह के मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के पश्चात 17 मई को रुद्रनाथ जी की डोली उच्च हिमालय में स्थित रुद्रनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके पश्चात 18 मई को डोली के रुद्रनाथ पहुंचने पर दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस मौके पर रुद्रनाथ के पुजारी वेद प्रकाश भट्ट, रुद्राक्ष तिवाड़ी, रिंकू तिवाड़ी, दिनेश चौहान, मनोज भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, राहुल तिवाड़ी, प्रवीण भट्ट, जगदम्बा प्रसाद, शशांक, क्रांति भट्ट, सुनील नेगी, लखपत सिंह, धनपत सिंह आदि मौजूद थे।