चमोली : जिलानिर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में 171 मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में किया गया। मतगणना के लिए विधानसभा 14 -14 टेबले लगाई जाएंगी। जिसमें 51 काउंटिंग सुपरवाइजर, 54 काउंटिंग सहायक तथा 66 माइक्रो ऑबजर सहित कुल 171 मतगणना कार्मिकों को पहला रेंडमाइजेशन किया गया। जिनको पहला प्रशिक्षण 30 मई और दूसरा प्रशिक्षण 03 जून को दिया जाएगा। इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहित सभी एआरओ मौजूद रहे।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित