26 June 2024

चमोली : पूर्वी पिंडर रेंज के सेलखोला व पूर्णा का जंगल आग से जल कर हुआ खाक

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज के सेलखोला और पूर्णा के जंगलों में लगी आग से जंगल जल कर  खाक हो गया है। वन विभाग ने  पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

शनिवार सुबह दस बजे कोठमी बेराधार जाने वाले पैदल रास्ता  के पास बना टावर के पास से अचानक धूआ उठते दिखाई दिया। आग तेजी से जंगल की ओर  फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई। वन विभाग और ग्रामीणो ने फायर कंट्रोल लाईन काटना शुरू किया। पांच घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भीषण गर्मी के चलते आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना वन विभाग के कर्मियों को करना पड़ा।

पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया है कि अज्ञात असमाजिक तत्वों की ओर से बरती जा रही लापरवाही से जंगल में आग लग रहीं हैं। सेलखोला के जगल में लगी आग को काबू कर लिया गया है। आग कौसे लगी जांच की जा रही है