देवाल (चमोली)। चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज देवाल और थराली रेंज के जंगल कई दिनों से आग लगी हुई है। हालांकि वन विभाग जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटा है। पूर्व प्रधान केशी राम ने बताया है कि शनिवार से देवाल विकास खंड मुख्यालय के नजदीकी गांव सोडिग और सरकोट के जंगल धू-धूकर जल रहे है। जिससे लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा हो गई है। जंगलों में लगी आग से चारों ओर धूआं फैला हुआ है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही है। इधर वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने में वन कर्मी लगे हैं। तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कते आ रही है। सोडिग सरकोट के जंगलों में लगी आग को रविवार को बुझा दिया है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में आग लगाने वालों को सूचना वन विभाग को सहयोग करने के लिए कहा।
More Stories
देहरादून में उत्तर क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन हुआ आयोजित, सम्मेलन देश की उड्डयन विकास यात्रा में एक नया अध्याय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की कोटद्वार क्षेत्र में दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की पहल लाई रंग, कोटद्वार में BEL के सहयोग से रोशन होंगी सड़कें, नगर निगम को मिली 1500 स्ट्रीट लाइट्स