कोटद्वार । नगरनिगम कोटद्वार के अंतर्गत मोटाढ़ाक स्थित बाल भारती स्कूल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग हित में कार्य कर रही संस्था सक्षम की कोटद्वार इकाई का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के दिव्यांग छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संघ चालक विष्णु अग्रवाल और अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान इकाई सचिव विपुल उनियाल ने सक्षम सेवा केंद्र कोटद्वार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र की ओर से अब तक 623 दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है।
प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने सक्षम के प्रकोष्ठों व आयामों की रचना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष योगंबर रावत और जिला संरक्षक गिरिराज सिंह ने दिव्यांगों को उपहार स्वरूप लेखन सामग्री और छाते भेंट किए। कार्यक्रम में सुरेंद्र लाल आर्य, दलजीत सिंह, पीएल खंतवाल, चंद्रप्रकाश नैथानी, रमाकांत कुकरेती, संदीप उनियाल, अधिवक्ता अमित सजवाण, सुदीप बैंठियाल, साधना रतूड़ी, हेमा जदली और कविता मलासी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
आईएफएफआई दुनिया भर की विविध संस्कृति पर आधारित फिल्म शैली, फिल्म निर्माण के तरीकों का उत्सव, जिसमें भारत बना रहा आकर्षण का केन्द्र
लैंसडाउन विधायक एवं सिद्धबली धाम के महंत दिलीप रावत के जन्मदिवस के अवसर पर बेस हॉस्पिटल में किए गए फल वितरित