पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड पोखरी के हापला बाजार में सोमवार को सड़क पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा एक शव पड़ा मिला। इसकी जानकारी वहां से गुजर रहे लोंगों ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया।
थाना पोखरी के एसआई दलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि हापला बाजार के समीप सड़क पर एक शव पड़ा है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की छानबीन शुरू की। शव की पहचान उद्यान विभाग के कर्मचारी जो उपनल के माध्यम से हापला में माली के पद पर कार्यरत जसवंत कंडारी रूप में हुई है। आगे की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।
More Stories
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित
धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, दुकानदार को फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रर्दशित करना जरूरी
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना