गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के दुरस्थ वाण गांव निवासी सैनिक सुरेंद्र सिंह नेगी के पार्थिव शरीर का बुधवार को उनके पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बतातें चले कि गढ़वाल स्काउट्स जोशीमठ में तैनात सैनिक सुरेंद्र सिंह नेगी का निधन हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव वाण लाया गया। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचा तो परिजन रोने विलखने लगे। किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया गया। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। भारतीय सेना के जवानों ने दिवंगत सुरेंद्र सिंह नेगी को अंतिम सलामी दी। पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। सुरेंद्र आकस्मिक निधन पर परिजनों के साथ पूरा गांव सदमें में है। वाण गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली ने बताया कि दिवंगत सैनिक सुरेंद्र अभी अविवाहित थे। वह अपने पीछे माता, पिता, दो भाई, बहन को छोड़ गए हैं। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर पिता आलम सिंह, मां खिलपा देवी, बड़े भाई मोहन सिंह और रणजीत सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। इससे पूरे गांव में मातम पसर गया है।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा चैशायर होम्स में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाए डाॅक्टर
डीजीपी दीपम सेठ के विशेष अभियान का असर, उत्तराखण्ड एसटीएफ ने अवैध हथियारों के साथ चीनू पंडित गैंग के 02 बदमाशों को किया गिरफ्तार, हरिद्वार में बड़ी वारदात की साजिश नाकाम
देहरादून : ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल, सरकार की आर्थिक और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन