कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नेताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पार्टी ने आगामी नगर निकाय चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के फैसले के कारण 12 पार्टी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कदम पार्टी अनुशासन और एकता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। साथ ही, भाजपा संगठन अन्य संभावित असंतुष्ट लोगों पर भी नजर बनाए हुए है, ताकि पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।बता दें, कोटद्वार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ जो नेता बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे हैं, उन पर कार्रवाई की गई है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी के संविधान के अनुसार अनिल रावत, आशा बलूनी, गौरव जोशी, हरीश खर्कवाल, नन्द किशोर कुकरेती, रेखा सुंदरियाल, दीपक पाण्डेय, विनय शर्मा, मनीश भट्ट, सुनीता नेगी, जयदीप नौटियाल, सुनील दत्त डोबरियाल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
More Stories
राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने किए कड़े इंतजाम
राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने किए कड़े इंतजाम..
विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत, उत्तराखंड का मान बढ़ाया