हरिद्वार : अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ एवं निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु गठित समिति की एक बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सामान्य रूप से प्रचार-प्रसार में प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों/वस्तुओं-बिल्ले, कलेण्डर, स्टीकर,विद्युत की दरें, पण्डाल, आवासीय व्यवस्था, बेरीकेडिंग इत्यादि मदों का आनुपातिक बाजार मूल्य, जिसमें जीएसटी भी सम्मिलित है, निर्धारित किये जाने, के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुये सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय, मुख्य उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप