30 July 2025

कोटद्वार के सनेह क्षेत्र में निःशुल्क पौध भेंट कार्यक्रम सम्पन्न, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

  • एक पेड़, दस पुत्र समान – डॉ आशुतोष पंत

कोटद्वार : सनेह क्षेत्र स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, लालपानी में रविवार को एक प्रेरणास्पद निःशुल्क पौध भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनसमुदाय ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौध वितरण तक सीमित न रहकर जनमानस में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करना था।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. आशुतोष पंत (पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं पर्यावरणविद, हल्द्वानी) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे एक वृक्ष को दस पुत्रों के समान माना गया है, वैसे ही यदि हमारी लापरवाही से कोई एक पेड़ नष्ट होता है, तो वह भी दस हत्याओं के समान गंभीर अपराध है। हमें केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनकी बच्चों की तरह कम से कम दो वर्षों तक देखभाल भी करनी चाहिए। वृक्ष हमें जीवन देते हैं, उनका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है।”

कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ सेवानिवृत्त चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. धस्माना ने कहा, “आज की पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना समय की मांग है। वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक क्रिया न होकर सतत जागरूकता का कार्य है, जो हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य की नींव रखता है।”

वहीं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके डॉ. विजय राणा ने अपने विचार रखते हुए कहा, “प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा तभी संभव है जब हम व्यक्तिगत स्तर पर इसके लिए जिम्मेदार बनें। ऐसे कार्यक्रमों से सामुदायिक चेतना विकसित होती है, जो पर्यावरणीय बदलावों से निपटने में हमारी मदद कर सकती है।”

इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा, पार्षद संजय भंडारी, ई-टेक्नोमाइंड के संस्थापक अजय जोशी, डिस्कवर उत्तराखंड 24 के संपादक अम्बेश पंत, ज्ञानवृक्ष स्कूल के निदेशक प्रशांत कुकरेती, चिकित्साधिकारी डॉ. अजय नेगी, शिक्षक  संभव सिंह अधिकारी तथा ग्रीन आर्मी के सक्रिय सदस्य उत्कर्ष व शिवम नेगी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कॉलेज की प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी मितेश्वर आनंद गौड़ तथा डॉ. विजय राणा का इस आयोजन में सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित नागरिकों को पौध भेंट कर पर्यावरण रक्षण का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गहरी प्रतिबद्धता दिखाई।