कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार को महर्षि कण्व संस्कृति कला दुर्गापुरी ने रामलीला में आमंत्रित किया जिसमें बुधवार को समिति के बहुत से सदस्य सम्मिलित हुए । पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने दुर्गापुरी रामलीला में उपस्थित सभी दर्शक दीर्घा को आवाह्न करते हुए कहा कि समय आ चुका है कि हमें कोटद्वार के सुंदर भविष्य के लिए एक जुट होकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति का सहयोग करना होगा क्योंकि यह समिति एक गैर राजनीतिक संस्था है जिसका उद्देश्य संघर्ष, सेवा और सहायता है। इस अवसर पर सतीश जोशी, बलबीर सिंह, भारत सिंह नेगी, गोपाल, प्रेम सिंह, मधुसूदन, सैन सिंह, अनसुया प्रसाद सेमवाल, राजेंद्र सिंह आदि सम्मालित हुए।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत