22 November 2024

सड़क का समरेखण बदलने की मांग को लेकर चल रहा धरना, विधायक के लिखित आश्वासन के हुआ समाप्त

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल क्षेत्र के कोटेडा गांव को बनने वाली सड़क का समरेखण (एलाइनमेंट) बदलने की मांग को लेकर देवाल विकास खंड कार्यालय परिसर में चार दिनों से चल रहा धरना क्षेत्रीय विधायक के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।

सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ब्लाक कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे कोटेडा के ग्रामीणों के बीच पहुंचे। ग्रामीणों ने  विधायक के सम्मुख अपनी समस्या और मांग रखी। जिस पर विधायक की ओर से लिखित तौर परएसडीएम धराली की अध्यक्षता में  एक कमेटी का गठन किया गया है। ग्रामीणों की सहमति पर कमेटी इस मोटर मार्ग  के साक्ष्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ अभिलेखों के आधार पर  जांच कर विभागीय स्तर पर यह भी  जाऩने का प्रयास करेगा कि बिना ग्रामीणों की सहमति के किस आधार पर निविदा आमंत्रित  कर दी गई। कमेटी के निर्णय के उपरान्त ही सड़क का कार्य किया जाएगा। कमेटी एक माह के अंदर अपनी रिर्पोट सौंपेगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, सरपंच  अशोक कुमार, पूरन राम, पूर्व प्रधान खड़क राम, हरीश राम, विमला देवी आदि मौजूद थे।