पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी विकासखंड और रूद्रप्रयाग जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से मोहनखाल में चल रहा धरना शनिवार को राज्य सभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मोहनखाल-चोपत-तुंगनाथ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर पोखरी और रूद्रप्रयाग जिले के जनप्रतिनिधियों की ओर से 13 अगस्त से मोहनखाल में धरना दिया जा रहा था। शनिवार को राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने धरना स्थल पर पहुंचकर संघर्ष समिति से वार्ता करने के बाद कहा मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर मार्ग को लेकर पूरा सहयोग किया जाएगा। मोटर मार्ग का निर्माण जल्द होगा। उन्होंने कहा वन विभाग से यह निमार्ण कार्य कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिसमें मेरी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
जिस पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राकेश नेगी ने राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट के आश्वासन पर क्रमिक धरना समाप्त करनी घोषणा की गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, ललित मिश्रा, रमेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज