- दबंग बनने की कोशिश करने वाले की पुलिस ने निकाली हेकड़ी
- पुलिस चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट पर जाट लिखकर चल रही बिना नंबर की मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया था सीज
- मोटरसाइकिल के मालिक द्वारा चौकी पर खड़ी मोटरसाइकिल का वीडियो बनाकर आपत्तिजनक गाने के साथ सोशल मीडिया पर किया था प्रसारित
- प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश
- पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध की गयी वैधानिक कार्यवाही
- अभियुक्त द्वारा अपने कृत्य के लिए मांगी गई माफी, भविष्य में खुद भी यातायात नियमों का पालन करते हुए अन्य लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने की करी अपील
विकासनगर : वाहन चेकिंग के दौरान विकास नगर पुलिस द्वारा एक बिना नंबर की मोटर मोटरसाइकिल, जिसकी नंबर प्लेट पर ऊपर जाट शब्द लिखा था, को सीज कर चौकी हरबर्टपुर पर खड़ा किया गया। कुछ समय पश्चात वाहन स्वामी द्वारा चौकी पर आकर उक्त वाहन तथा चौकी परिसर का एक वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गाने के साथ प्रसारित किया गया। उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वाहन स्वामी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को चौकी पर लाकर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अपनी पोस्ट को हटाते हुए अपने उक्त कृत्य के लिए माफी मांगी गई तथा भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने तथा खुद यातायात के नियमों का पालन करते हुए अन्य लोगो से भी यातयात के नियमो का पालन करने की अपील की गई।
नाम पता अभियुक्त
- सचिन पुत्र सुरेंद्र सिंह हाल निवासी आसन पुल, फतेहपुर, विकासनगर मूल निवासी चौन्दाहेड़ी, हलवाना, बेहट, उत्तर प्रदेश।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब