उत्तरकाशी : पहली बार एक विशेष दल शिवलिंग चोटी पर मां गंगा का जल लेकर आरोहण करेगा। चार सदस्यीय दल 6,450 मीटर ऊंची शिवलिंग और मेरू चोटी नार्थ फेस का आरोहण करेगा, जिसमें जर्मनी निवासी पर्वतारोही भी शामिल है।
गौमुख के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्वतारोहण की गतिविधि शुरू हो गई है। हालांकि, पैदल ट्रेक के क्षतिग्रस्त होने के कारण अभी गंगोत्री से भोजवासा पहुंचने में काफी समय लग रहा है।
बीते चार दिनों के अंतराल में गंगोत्री से दो पर्वतारोही दल शिवलिंग चोटी और मेरू चोटी नार्थ फेस के आरोहण के लिए निकल चुके हैं। शिवलिंग चोटी का आरोहण करने वाला पर्वतारोही दल गौमुख से गंगाजल लेकर जाएगा, जिससे आरोहण पूरा होने पर भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा।
माउंटट्रेनिंग संचालक जयेंद्र राणा ने बताया कि गंगोत्री हिमालय की प्रसिद्ध शिवलिंग चोटी (6,564 मीटर) के आरोहण को जो दल रवाना हुआ है, उनमें एक विदेशी सहित चार पर्वतारोही शामिल हैं। यह दल पहली बार गंगा जल लेकर शिवलिंग चोटी पर चढ़ने निकला है।
गोमुख से गंगाजल लेकर भी जाएंगे। वह आज तपोवन जाते समय गोमुख से गंगाजल भर देंगे। इसके लिए सभी को 100 एमएल की केन दी गई है, जो शिवलिंग चोटी आरोहण के दौरान आसानी से ले जाई जा सकेगी।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज