देहरादून। देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक में चुन्नी से बागसैण तक अब साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए पैराग्लाइडिंग शुरू हो गई है,पैराग्लाइडिंग सर्वे टीम के द्वारा पहले ट्रायल सफल रहा है,जिसके बाद क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की किरण जगी है,देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की मौजूदगी में पैराग्लाइडिंग सर्वे टीम का ट्रायल सफल रहा है, क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग की शुरू होने से स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलने के भी अवसर बढ़ेंगे,वहीं देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि यह एक हर्ष का विषय है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए पैराग्लाइडिंग शुरू की गई है, जल्द ही चंद्रबदनी के समीप भी पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी स्थानीय स्तर पर बढ़ने की उम्मीद है।
More Stories
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 अप्रैल 2025
हरिद्वार जिले में यहां गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, ध्वस्त कर दी मजार
धरती से हरे-भरे पेड़ों को काटकर लॉन बनाना विकास नहीं विनाश – प्रो. अहलूवालिया