देवाल(चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कोटेडा गांव में सोमवार को मैक्स वाहन पहुंचने पर ग्रामीणों ने वाहन चालक का तिलक लगा कर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया। बोरागाड़-चौड-कोटेडा मोटर मार्ग दो करोड़ 59 लाख की लागत से बना है। इसकी लम्बाई 3.25 किमी है। 29 नवम्बर 2024 रोड निमार्ण शुरू हुआ। पीएमजीएसवाई दो माह में सड़क निर्माण पूरा किया गया है। सोमवार को कोटेडा गांव तक लोग मैक्स वाहन से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशी मनाई और वाहन चालक कलम सिंह कोटेडी को तिलक लगा कर स्वागत किया। इस मौके पर दिग्पाल गड़िया, गंगा सिंह, खुशाल सिंह बिष्ट, यशवन्त रावत, करन बिष्ट, मोहन कोटेडा, चंदन कोटेडी, मोहन कोटेडी, प्रतिमा देवी, लीला देवी, गंगा देवी, रोशनी देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।
More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमडे़ सहसपुरवासी
Epaper : सेमन्या कण्वघाटी हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र 01 जुलाई 2025
देहरादून : पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच