देहरादून। उत्तराखंड में अगले सात दिनों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 8 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी और नैनीताल जैसे पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार,
-
4 से 7 अप्रैल तक अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
-
8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, और पौड़ी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
-
10 अप्रैल को पिथौरागढ़ और कुछ अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बरकरार
हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून जैसे मैदानी जिलों में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 9 और 10 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
बढ़ेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में गेहूं और अन्य रबी फसलों को फायदा होगा। वहीं, तापमान में गिरावट के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की ठंडक बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है।
More Stories
भारतीय किसान यूनियन एकता शाक्ति उत्तराखण्ड के अध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, मई में विराट किसान महोत्सव में श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को करेंगे सम्मानित, मातावाला बाग मामले पर की असामाजिक तत्वों की घोर निंदा
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
छात्रों को सीएम धामी ने दिया प्रेरणादायक संदेश – समय का सदुपयोग करें, बीता समय वापस नहीं आता