देहरादून : प्रेमिका के स्वजन ने शादी से इंकार किया तो कोटद्वार के युवक ने उसी के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से युवती के घर में हड़कंप मच गया। अस्पताल से युवक का डेथ मेमो पुलिस को प्राप्त हुआ, जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कैलाश अस्पताल से थाना नेहरू कालोनी थाने को 22 वर्षीय युवक का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। जांच में पता चला कि आशीष निवासी कौड़िया, कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल ने देहरादून के नवादा क्षेत्र निवासी अपनी प्रेमिका के घर पर आत्महत्या कर ली।
बताया गया कि मंगलवार को कोटद्वार निवासी आशीष अपनी मां को साथ लेकर प्रेमिका के घर रिश्ते की बात करने आया था, लेकिन युवती के स्वजन ने रिश्ते से मना कर दिया। जिसके बाद युवक और उसकी मां वापस चले गए। बुधवार सुबह युवक दोबारा प्रेमिका के घर पहुंचा और गेट खटखटाया, लेकिन युवती के स्वजन ने गेट नहीं खोला। कुछ देर बाद युवक घर की दीवार फांदकर अंदर घुसा और सीढ़ियों से ऊपरी मंजिल में गया और कमरे में फंदा डालकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद युवक के स्वजन उसे खोजते हुए युवती के घर पहुंच गए। जहां उन्हें आशीष के आत्महत्या करने का पता चला। स्वजन ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा और कैलाश अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग
होली : नुकसानदायक है केमिकल रंगों का उपयोग, रंग व गुलाल खेलते वक्त बरतें सावधानियां, एम्स ऋषिकेश ने जारी की एडवाईजरी
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत