गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक का कौंज गांव भारी वर्षा के कारण एक बार फिर से भू-स्खलन की जद में आ गया है। गांव के नीचे की जमीन घिसकने से ग्रामीणों की मुश्किले बढ़ गई है।
पिछले साल भी कौंथ-पोथनी गांव को आपदा का खतरा मंडराया था। अब इस बार कौंज पोथनी गांव के नीचे भूस्खलन होने तथा गांव के उपरी भाग में 4-5 नालों से खतरा विकराल रूप धारण करने लगा है। कौंज पोथनी की वन पंचायत सरपंच सरिता देवी, स्यूण बैमरू संघर्ष समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, सरपंच भरत सिंह कठैत, जयदीप रावत, मंमद अध्यक्ष दीपा देवी, कोषाध्यक्ष मंजू देवी आदि ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कौंज गांव के नीचे जमीन घिसक रही है। गांव के बांई तरफ दरारे पड़ गई है। उपरी भाग में पानी के नाले आ गए है। इससे वाहनों की आवाजाही भी बंद पड़ गई है। पैदल रास्तों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। पिछले साल पुल भी टूट गया था। इस आपदा के कारण कौंज, खांडरा, बेलीधार, कांणा आदि गांवों के लोगों की नींद उडी हुई है। अब राजकीय इंटर कालेज डुगरी मैकोट पढ़ने वाले छात्रों के सामने संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन