गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में आए नए मोड को लेकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उक्रांद के प्रदेश प्रवक्ता सत्य प्रकाश सती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्या मामले में पूर्व में ही एक वीआईपी के शामिल होने की बात सामने आ रही थी लेकिन मामले को दबाते हुए भाजपा उस वीआईपी को बचाने के लिए पूरा षड़यंत्र रचा। अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में वीआईपी का नाम बार-बार लिया जा रहा है उसके बाद भी भाजपा मामले को दबाने और गलत बयान बाजी कर वीआईपी को बचाने का प्रयास में जुडी हुई है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार से वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग करती आ रही है, परंतु भाजपा मामले को अपनी सुविधा के अनुसार मोडने का प्रयास करती आ रही है। उन्होंने कहा कि इस जनता भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है। जनता सड़कों पर है और वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग उठा रही है। उक्रांद भी पहाड़ की बेटी के हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उक्रांद प्रदेश व्यापी आंदोलन छेडने के लिए विवश होगी।

More Stories
मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के दोबाटा से मर्ताेली तक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की ₹84 लाख की धनराशि, क्षेत्र वासियों की वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी सीएम धामी का जताया आभार
मुख्यमंत्री धामी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को की श्रद्धांजलि अर्पित
बीईएल का योगदान क्षेत्र के विकास और जनसेवाओं के सुदृढ़ीकरण में अत्यंत सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण