गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के किरूली गांव में आयोजित पांडव नृत्य में शुक्रवार को गेंडा वध का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामीणों के साथ ही गांवों से बाहर निवासरत ग्रामीणों के साथ ही ध्याणियां (वो बेटियां जिनकी शादी हो चुकी है) भी अपने मायके आयी हुई है।
शुक्रवार को आयोजित पांडव नृत्य में नारायण भगवान का पंया के साथ विवाह होता है। तत्पश्चात सभी पांडव भगवान नारायण को उनके घर तक आदर सम्मान सहित छोडने जाते है। जिसके बाद पांडव चौक में सभी पांडव नृत्य करते है। माईफुलारी के आगमन से पांडव लीला ने चार चांद लगा दिये। नकुल दही की परोठी लाते है, तत्पश्चात गेंडे को पांडव चौक में लाया जाता है। हाथी में सवार होकर नागार्जुन पांडव चौक पहुंचते हैं। रथ में भगवान कृष्ण और अर्जुन रथ मे आते हैं और पांडव चौक पहुंचते है। पांडव चौक में अर्जुन गेंडे का वध करते हैं। इस अवसर पर पांडवानी गायक देवेन्द्र रावत की पांडवानी नें गेंडा वध आयोजन को भक्तिमय बना दिया। गेंडा वध आयोजन के अवसर पर जिला पंचायत सैंजी दीपा देवी राणा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरक सिंह नेगी, यशवंत सिंह फरस्वाण, योगेश्वर प्रसाद हटवाल, संतोष फरस्वाण, प्रदीप फरस्वाण, देवेंद्र फरस्वाण आदि मौजूद थे।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश