- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में विकास योजनाओं के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करे।
हरिद्वार : समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जिला सभागार में जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन सह अभिसरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विकास खंड वार समीक्षा की।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विकास खंड वार समीक्षा करते हुए पांच चरणों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी खंड विकास अधियारियों से पूर्ण किए गए कार्यों एवं गतिमान कार्यों के साथ ही व्यय की गई धनराशि एवं अवशेष धनराशि के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी चाही गई, जिसपर किसी भी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी पूर्ण तैयारी एवं पूर्ण सूचना के बैठक में नहीं पहुंचते है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद की चयनित 99 ग्राम पंचायतों में जो भी विकास कार्य किए जा रहे है उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करना सुनाश्चित करे ताकि योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं हुई है उसके लिए तत्काल भूमि का चयन करते हुए आंगनवाड़ी हेतु निर्माण कार्य तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए है कि चयनित ग्राम पंचायतों में जो भी सीसी निर्माण कार्य, इंटरलॉक टाइल निर्माण कार्य एवं शौचालय के कार्य किए जा रहा है उन कार्यों के गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायत में जो भी सोलर लाइट लगाई जा रही है उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखे एवं 5 वर्ष के लिए मेंटिनेंस का भी अनुबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सुलेखा सहगल, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, बीडीओ बहदराबाद मानस मित्तल, आलोक गार्गेय, सुमन कुटियाल, शीशपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद जोशी, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा , ग्राम प्रधान पंकज पॉल, श्रवण कुमार, बैंक एलड़ीएम दिनेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
More Stories
एसपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार ने चलाया मेडिकल एवं फाइनेंशियल फ्रॉड अवेयरनेस कार्यक्रम, दी महत्वपूर्ण जानकारी
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार में 10 सार्वजनिक व्यायाम शालाओं का किया शुभारंभ
फ्लेबोटोमिस्ट ट्रेनिंग सेंटर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण