उत्तरकाशी : प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। बर्फबारी से जहां सेब बागवानों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, पर्यटकों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। इससे जहां पर्यटन व्यवसायियों को लाभ होगा। वहीं, बर्फबारी कुछ इलाकों में लोगों के लिए कुछ मुश्किलें भी लेकर आई है। उत्तरकाशी जिले के कई इलाकों में जहां सड़के बंद हो गए हैं। वहीं, विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह से तप हो गई है, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में जनपद की तहसील मोरी, पुरोला, भटवाड़ी, डुण्डा,बड़कोट मे हल्की बूंदाबांदी वर्षा हो रही है तथा गंगोत्रीधाम और यमुनोत्रीधाम, हर्षिल हनुमानचट्टी, में बादल छाए हुए हैं।
ये मार्ग बर्फबारी से बंद
- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सुक्कीटॉप से आगे बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हुआ है।
- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान हनुमानचट्टी से आगे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुआ है।
- धरासू,बड़कोट मोटर मार्ग स्थान राडीटॉप के पास बर्फबारी होने के कारण मार्ग जोखिम भरा है।
- लम्बगांव मोटर मार्ग स्थान चौरंगी खाल के पास बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध है।
बर्फबारी से अवरुद्ध/प्रभावित हुए स्थानों पर संबंधित खण्डों कर्मचारियों के साथ ही जेसीबी मशीनें भी तैनात हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में तहसील मोरी के नैटवाड़ क्षेत्र एवं तहसील भटवाड़ी के गंगोत्रीधाम में बर्फबारी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुयी है। विद्युत विभाग के कार्मिकों द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने हेतु प्रयासरत है 2 फरवरी शाम 6 बजे तक विद्युत व्यवस्था सुचारु होने की संभावना बतायी गयी है। जनपद में पेयजल व्यवस्था सुचारू है।
More Stories
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चमोली : शिक्षक संगठन के दर्शन अध्यक्ष व बलवीर बने महामंत्री
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने नारसन ब्लॉक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश