लखनऊ : हेट स्पीच केस में दोषी ठहराए जाने के बाद मऊ सदर से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी समाप्त कर दी गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को उनकी सीट को रिक्त घोषित कर दिया। इस फैसले की सूचना चुनाव आयोग को भी भेज दी गई है। खास बात यह रही कि इसके लिए रविवार जैसे अवकाश के दिन भी सचिवालय खोला गया, जिससे यह साफ है कि अब मऊ सदर सीट पर संभावित उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
यह कार्रवाई उस मामले के फैसले के बाद की गई, जिसमें अब्बास अंसारी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और हेट स्पीच देने का आरोप था। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। 3 मार्च 2022 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अब्बास अंसारी ने नगर के पहाड़पुर मैदान में आयोजित जनसभा में मऊ प्रशासन को चुनाव के बाद ‘हिसाब-किताब करने’ और ‘सबक सिखाने’ की खुले मंच से धमकी दी थी। इस बयान को आधार बनाकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने शनिवार को अब्बास अंसारी को दोषी करार दिया और उन्हें दो साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही अलग-अलग धाराओं के तहत कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने उनके साथी मंसूर अंसारी को भी धारा 120बी भादवि के तहत छह महीने की सजा और एक हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। अब इस फैसले के बाद राजनीतिक हलकों की निगाहें मऊ सदर सीट पर संभावित उपचुनाव पर टिक गई हैं।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन