देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक मात्र 4 घंटे संचालित हो रहे स्कूल आज से पहले की तरह पूरे समय खुलेंगे। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेशों के तहत अब कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं प्रदेश भर में पूरे समय संचालित होंगी। यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थाओं पर लागू होगा।
शिक्षा सचिव बीबीआरसी पुरुषोत्तम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य में अब तक समस्त बोर्ड की ओर से संचालित बोर्डिंग, डे बोर्डिंग शिक्षण संस्थानों में 6 से 12 तक की कक्षाएं 4 घंटे संचालित की जा रही थी। जिन्हें अब पहले की तरह पूरे समय खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी शिक्षण संस्थान सभी शामिल है। इसके अलावा केंद्र की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
More Stories
संस्कृत एवं संस्कृत शिक्षा की बेहतरी को सरकार प्रतिबद्धः डॉ0 धन सिंह रावत
सीएम धामी ने बच्चों के साथ सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
उत्तरकाशी के ओडगांव में अनियमितताओं की खबरों का मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश