कोटद्वार। श्री बाला जी मंदिर सेवक समिति की ओर से आठ जून से मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान हवन यज्ञ, भजन संध्या और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अनिल कंसल ने बताया कि वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 8 जून को विधि विधान के साथ किया जाएगा। 9 जून को श्री बालाजी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। 10 जून को पूर्णाहुति, छप्पन भोग और भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 11 जून को भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा।
More Stories
यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण, समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर
सैनिकों और उनके परिवारों की हितैषी राज्य सरकार, विगत वर्षों में लिए कई अहम फैसले, पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को कराई जा रही निःशुल्क बदरीनाथ धाम की यात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को दी श्रद्धांजलि, चमोली जिले के कालेश्वर में ई.सी.एच.एस एवं सैनिक विश्राम गृह और नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह बनाया जायेगा