लैंसडाउन । राजकीय प्राथमिक विद्यालय महरगांव में प्रारंभ हुए तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रबंधन विकास समिति का समापन प्रशिक्षण में असनखेत, जाख, है रणाकोठ, महरगांव, बूचाखाल, मंझोला, पडेरगांव के अभिभावकों और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षक अरुण मैन्दोला ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वातावरण तैयार करने में विस्तृत जानकारी दी । नोडल अधिकारी सीमा सजवाण द्वारा बालिका शिक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गई । महेंद्र सिंह गुसाईं ने आपदा प्रबंधन पर चर्चा कर आपदा से पूर्व जान माल की सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी साथ ही साइबर क्राइम की जानकारी दी गई ।
भावना वर्मा द्वारा समावेशी शिक्षा व समूह द्वारा सहयोग की भूमिका पर चर्चा की गई । सिद्धार्थ कुमार द्वारा विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा निर्माण कार्य में विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका पर प्रकाश डाला गया । गुमान सिंह चौहान द्वारा अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाए रखने की आवश्यकता बताइ। अभिभावकों द्वारा चार्ट पर नशा मुक्ति स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बनाकर उसका प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर भावना वर्मा, सुमन जखवाल, पूनम प्रकाश, सुमन लता, रेखा देवी, मंजू देवी, भूमा देवी आदि मौजूद रहे ।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………