7 December 2023

कॉर्बेट पार्क के बिजरानी क्षेत्र में मृत मिला बाघ

 
कोटद्वार । विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में बाघों की मौत का सिलसिला जारी है । ताजा मामला कॉर्बेट पार्क के बिजरानी क्षेत्र का है जहां गश्त कर रही वनकर्मियों की टीम को रविवार शाम एक बाघ का शव मिला, जिसकी सूचना तुरंत ही गश्तीदल कर्मियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी, सूचना पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों व पार्क के डॉक्टरों की टीम ने जांच शुरू की । वहीं एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष है। मौके पर बाघ के नाखून, दांत, हडि्डयां इत्यादि सभी अंग सुरक्षित पाएं गये हैं।