1 September 2025

हाई स्कूल हीरोज फुटबॉल लीग में आरपी और एवन के मध्य खिताबी भिड़ंत

 
कोटद्वार। स्वर्गीय सुनीत बिष्ट स्मृति हाई स्कूल हीरोज फुटबॉल लीग का आयोजन 18 मार्च से जनता इंटर कॉलेज मोटाढांग के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर की शीर्ष 10 टीमों ने प्रतिभाग किया । गुरुवार को खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में ग्रुप ए की विजेता टीम एवनएफसी ने गत विजेता राइजिंग सन एफसी को टाई ब्रेकर में 5–4 से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया । दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले  में ग्रुप बी की विजेता आरपी खेल एकेडमी तेलीपाड़ा ने जोसेफाइट जैगुआर को टाई ब्रेकर में गोल कीपर आदित्य तिवारी के गोल रक्षण की बदौलत 5–4 से परास्त कर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया । मुख्य अतिथि व्यवसाई सिद्धबली फर्नीचर के स्वामी बलबीर सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि सोहकार सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया । मैच में सिद्धार्थ रावत, सुजल जोशी और इंद्र रावत ने निर्णायकों की भूमिका निभाई ।

You may have missed