पौड़ी : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त विकासखंड़ों में मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही गांव से बाहर रह रहे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने ही गांव में मतदान करने की अपील भी की जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए शहर, गांवों सहित अन्य स्थानों में मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
निर्वाचन विभाग के अलावा समस्त खंड विकास अधिकारी, बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केंद्र, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए हर दिन शपथ कार्यक्रम व अपील भी की जा रही है। मतदाता को बिना किसी के दबाव, भेदभाव, जाति, क्षेत्रवाद जैसे मामलों से दूर रहते हुए निष्पक्ष रूप से अपना मत का प्रयोग कर एक अच्छा प्रत्याशी को चुने। कार्यक्रम के तहत विकासखंड कोट के ककरोडा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, जयहरीखाल के देवडली गांव, कोटद्वार के पदमपुर मोटाढ़ाक, कल्जीखाल के मुंडेश्वर, पाबौ के विभिन्न गांवों सहित अन्य विकासखंड़ों में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य