8 September 2024

रुद्रप्रयाग : लोेकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

  • 04 जून 2024 को प्रात आठ बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्य
  • जनपद की दोनों विधान सभाओं की मतगणना अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हाॅल में होगी संपन्न
  • मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन प्रतिबंधित
  • मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को प्रात छह बजे देनी होगी अपनी उपस्थिति

रुद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून को संपन्न कराई जाएगी। मतगणना को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज में मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को कहा कि मतगणना का कार्य एक संवेदनशील एवं जिम्मेदारी की प्रक्रिया है। इसे संयम एवं धैर्य से मतगणना का कार्य करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी न करें तथा गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी तथा सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतगणना केंद्र में प्रात छह बजे अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रात आठ बजे से शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन पूर्णत प्रतिबंधित है, कोई भी अधिकारी- कर्मचारी एवं मतगणना अभिकर्ता मतगणना केंद्र में अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी/उप जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने मतगणना हेतु तैनात कार्मिकों से कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें। इस प्रक्रिया में घबराने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें जो प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहो है, उसे गंभीरता के साथ प्राप्त करें ताकि गणना के समय किसी भी प्रकार की कोई परेशान न होने पाएं। किसी भी शंका एवं दुविधा को प्रशिक्षण के दौरा ही दूर कर लिया जाए। कहा कि मतगणना शुरू होने से पहले ईवीएम की सील को भली भांति चेक कर लें। कहा कि अभिकर्ता को मशीन में पड़े मतदान का अंकन ठीक ढंग से कर लें, एवं मतगणना अभिकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दिखाया जाए।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने उपस्थित कार्मिकों को मतगणना  प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्मिक इसे बेहद जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट ने मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतगणना कार्मिकों, अभिकर्ता सहित अन्य सभी  कार्मिकों को अपने ड्यूटी पास के अलावा अपना एक पहचान पत्र भी साथ लाना होगा। जिसके सत्यापन के बाद ही  मतगणना केंद्र पर एंट्री दी जाएगी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रेम सिंह रावत एवं राहुल पंत द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया।

मतगणना को कुशलतापूर्वक संपादित कराने के लिए 38 मतगणना सुपरवाइजर, 40 मतगणना सहायक, 42 माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व सहित तैनात किए गए हैं।  इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह बिष्ट, नोडल अधिकारी ईवीएम मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार सहित मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहे।






You may have missed