देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दो युवकों की बाइक एक कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति दुर्घटना में घायल हुआ है। घायल का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।
मामले के अनुसार, आज रविवार को समय करीब 07 बजे सत्यनारायण मंदिर के पास वाहन दुर्घटना में मोटरसाइकिल संख्या यूपी -37K- 6674 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दीपक त्यागी उर्फ छोटू त्यागी पुत्र विजय पाल त्यागी निवासी भवी थाना जानी जिला मेरठ और अभिषेक शर्मा पुत्र कोमल शर्मा निवासी उपरोक्त सवार थे।
बाइक सवार घायल अभिषेक शर्मा ने बताया कि, वाहन दीपक त्यागी उर्फ छोटू त्यागी चला रहा था और उसने चलते चलते कंटेनर टाइप की गाड़ी पर टक्कर मार दी। मौके पर 108 को बुलाया गया। 108 के माध्यम से दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां दीपक त्यागी उर्फ छोटू त्यागी को मृत घोषित कर दिया गया। जिसका शव मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित किया गया है।
More Stories
उत्तरकाशी के ओडगांव में अनियमितताओं की खबरों का मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
भाजपा नेता धर्मवीर सिंह गुसाईं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के सदस्य
ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने हेतु ग्राम्य विकास विभाग की अनूठी पहल, ‘गुल्लक’ कार्यक्रम का किया आयोजन